धान में सल्फर का प्रयोग कब करें:कितनी मात्रा में करें, जानें

धान में सल्फर का प्रयोग कब करें

सल्फर की कमी हमेशा नई पत्तियां में देखने को मिलती है। सल्फर की कमी और नाइट्रोजन की कमी लगभग एक समान ही होती है। सल्फर की कमी से पौधे की नई पत्तियां हल्की पीली दूधिया रंग की हो जाती है। इसकी कमी अक्सर रेताली मिट्टी में अधिक देखने को मिलती है। लेकिन सल्फर की कमी मिट्टी सख्त होने पर ज्यादा दिखाई देती है। नया पत्ता एक समान पीला हो जाता है।