धान में खरपतवारों को कैसे खत्म करें, सही तरीका जाने
धान में खरपतवारों को मारने के लिए कई प्रकार की दवाइयाँ का इस्तेमाल किया जाता है।
धान में खरपतवारों को रोकने का सबसे अच्छा तरीका रोपाई के समय है।
धान में खरपतवरों को उगने से रोकने के लिए सबसे अच्छी दवाई प्रीटिलाक्लोर 50%ec है।
इस दवाई का प्रयोग 500ml प्रति एकड़ रोपाई के 6 से 8 घंटे बाद करना है।
रोपाई से पहले कभी भी दवाई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह आपकी धान नुकसान पहुंचा सकती है।
अगर आप प्रीटिलाक्लोर का इस्तेमाल नहीं कर पाते तो 15 दिन तक खेत में पानी खड़ा रहने दें इससे खरपतवारों का जमाव कम होगा।
जैसे ही खेत के खरपतवारों में 1 या 2 पतियां दिखाई दें तभी छोटे घास पर नॉमिनी गोल्ड (100ml/एकड़) का स्प्रे करें।
अगर खरपतवार 30 दिन के ऊपर हो गए हैं फिर इन खरपतवारों पर कोई भी दवाई काम नहीं कर पाती। बड़े खरपतवारों को आपको हाथ से निकालना सही रहता है।